Posts

बाबुल की चिड़िया

Image
अब बाबुल की चिड़िया  बड़ी हो गई है , अकेले सफर पर  निकल पड़ी है , आज निकली हैं, अपने घोंसले से अकेली  अनजाने लोगों के बीच  नए सफर की शुरुआत हैं, थोड़ा डर है  थोड़ी झिझक है  लेकिन एक नया  आत्मविश्वास है  आप पीछे मुड़ने का  कोई सवाल नहीं  अब आगे कदम बढ़ाते जाना हैं , खुद को आने वाली कठिनाइयों से बचाना है सम्हल सम्हल कर कदम बढ़ाना हैं  सपनों को पूरा  करते जाना हैं  ना झिझकना हैं  ना डरना‌ हैं  बस विश्वास से आगे बढ़ना हैं। हौसला बुलंद रखना है 

सामना करना होगा

Image
संघर्षों का यह दौर है  सामना तुमको करना होगा । संघर्षों का यह दौर है  सामना तुमको करना होगा । आने वाली बाधाओं से  डटकर तुमको लड़ना होगा। दुखों की आंधियों में भी  रुककर तुमको चलना होगा। खुशियों की बहारों में भी सोच समझ कर हंसना होगा । आने वाले भटकावों में संभल-संभल कर बचना होगा।  लालच, ईर्ष्या और बुराई से बचकर तुमको चलना होगा । जन्म मृत्यु शाश्वत सत्य हैं स्वीकार तुमको करना होगा। जीवन की इस सच्चाई का सामना तुमको करना होगा। कर्तव्य पथ पर अडिग होकर  दृढ़ता से तुमको चलना होगा। मेघा मसानिया 

विचार बनाए जिन्दगी

जब तक आप खुद पर भरोसा नहीं करते हो कोई आप पर क्यों भरोसा करेगा इसीलिए पहले खुद को समझो खुद का अवमूल्यन करो फिर आगे कुछ सोचो दूसरों से अपनी तुलना करके आप केवल अपना ही नुकसान करते हैं और कुछ नहीं तुम्हारे यह सोचने से क्या होगा कि दूसरे तुम से आगे निकल जाएंगे यह सोचने से सिर्फ समय बर्बाद होगा क्या तुम दूसरों की तरक्की में बाधक बनना चाहते हो यह सरासर गलत है जब तक दूसरों की खुशी में खुश नहीं होगे तब तक आप दूसरों के लिए अच्छा नहीं सोचते तब तक आप के लिए चीजें अच्छी कैसे हो सकती हैं जीवन में वही कामयाबी हासिल करते हैं जो दूसरों का भला सोचे और करें भी क्योंकि यही प्रकृति का नियम है जैसी भावना जैसी ऊर्जा बाहर की तरफ प्रेषित करेंगे वैसे ही भावनाएं आपकी और आकर्षित होंगे क्योंकि हमेशा उस चीज के बारे में चिंतन करें जिसे आप पाना चाहते हैं चिंतन से वह सकारात्मक ऊर्जा ब्रह्मांड में जाकर लौट कर वापस आपके पास ही आएगी इसीलिए भूल कर भी कभी दूसरों का इतना करें ना बोले ना सोचे दूसरे मेहनत कर रहे हैं तो तुम भी मेहनत करो क्यों बात में जलन ईशा के बाद से ग्रसित होकर मन को दुखी कर रहे हो खुद मेहनत करो भरोसा रखो औ...

संकल्प से सिद्धि

Image
दोस्तों ! ना जाने क्यों हम अपने निर्णय पर अडिग नहीं रह पाते हैं, ना जाने क्यों हम अपनी की गई गलतियों को बार-बार दोहराते हैं, ऐसा एक बार नहीं कई बार होता है । हर बार गलती करना, फिर पश्चाताप ।  कि अगली बार यह गलती नहीं होगी , लेकिन फिर वही दोबारा;  ऐसा सिर्फ आपके साथ ही नहीं,  हर इंसान के साथ होता है। जो स्वयं में बदलाव नहीं ला पाता । दोस्तों ! जीवन ऐसा ही है । जिंदगी है - चलती रहेगी, हार-जीत, उतार-चढ़ाव, आते रहेंगे । हमें चाहिए; कि डटकर इनका सामना करें , हार ना माने । क्योंकि-  " मन के हारे हार है मन के जीते जीत" पर क्या करें ? यह मन बड़ा बावरा है,  मानता ही नहीं । हम हर रोज एक प्प्ज्ञा प्रतिज्ञा  करते हैं कि आज ऐसा करेंगे, आज से एक नई शुरुआत करेंगे लेकिन शाम होते-होते, वह उत्साह, वह उमंग ठंडी पड़ जाती है तो आखिर हमेशा क्या करें ? अपने निर्णय के ऊपर, अपने लक्ष्यों को पर अडिग रह सकें और जीवन में सफलता प्राप्त कर सकें । आइए आज मैं आपको कुछ ऐसे ही शख्सियतों से मिलवा आती हूं जिनके बारे में हम सभी जानते हैं और आज से नहीं बचपन से जानते हैं डॉ एपीजे अब्दुल क...

महत्वाकांक्षी होना जरूरी है

Image
अगर आप जीवन में कुछ बड़ा करना चाहते हो, कुछ पाना चाहते हो, अपने सपनों को हक़ीकत में जीना चाहते हो तो बेशक आपका महत्वाकांक्षी होना जरूरी है। क्योंकि आकांक्षाएँ, अभिलाषाएँ और इच्छाएँ ही वो फ्यूल है जो हमें आगे बढ़ने, मेहनत करने के लिए प्रेरित करती है। जिस दिन आपकी आकांक्षाएँ ख़त्म हुई, उस दिन जीवन भी थम जायेगा। विकास वही थम जायेगा। इसीलिए जीवन को गतिशील बनाएं रखने के लिए यह जरूरी है कि आप नित प्रति पल, अपनी आकांक्षाओं,  इच्छाओं को सुलगने दे, ये वो अंगारे है जो आपके जीवन के इंजन को गतिशील निरन्तर बनाएं रखती है।                                                                       दोस्तों ! जीवन में पैसा, प्रसिद्धि और सम्मान तो सभी चाहते है लेकिन उनकी कीमत अदा करनी पड़ती है वो है मेहनत, लगन और परिश्रम।  जो ज्यादातर आम इंसान करना नहीं चाहते। लेकिन जो लोग आज सफलता के शिखर पर है, उन...

ज़िद

Image
दोस्तों ये ज़िद ही तो है जो हमसे सब करवाती है। जब तक हम  ज़िद  नहीं करते, तब तक हमारी ख्वाहिशें पूरी नहीं होती। वह  ज़िद ही  होती है, जिसकी बदौलत हम बड़ा मुकाम हासिल कर पाते हैं। ज़िद करनी ही चाहिए लेकिन कैैैसी? ये इस कविता में पढ़िए - ज़िद हैं  तो मुमकिन हैै। ज़िद  है कुछ हासिल करने की। ज़िद हैं कामयाब  बनने की। ज़िद हैं लक्ष्य को पाने की । जिद है कुछ कर गुजर जाने की। जिद है इंसानियत की मिसाल बनाने की। ज़िद हैं  ख्वाहिशों को पंख लगाने की। ज़िद हैं इतिहास रचने की।  ज़िद हैं आजादी की उड़ान की। ज़िद हैं चाहतो को पूरा करने की। ज़िद हैं  अपनी पहचान बनाने की। तो दोस्तो ! जिद्दी बनिए , हौसला बनाए रखिए, और जुट जाइए ख्वाबों को पूरा करने में। बड़े सपने देखिए और उनके पूरा होने में यकीन रखिए लेकिन मेहनत से कोई समझौता नहीं करें, उसका कोई विकल्प नहीं होता। 

जीवन की इस कठिन डगर में हम क्यों विचलित हो जाते हैं

Image
  जीवन की इस कठिन डगर में हम क्यों विचलित हो जाते हैं इतने सारे कर्म हमारे प्रतिदिन हमको उलझाते है ये करुँ या ना करुँ कुछ समझ नहीं हम पाते हैं जीवन की इस कठिन डगर में हम क्यों विचलित हो जाते हैं जीवन का मोल समझे बिना ही कई ख़ुदकुशी कर जाते है जीवन की इस कठिन डगर में हम क्यों विचलित हो जाते हैं नित नए संकल्पो, कर्म बंधन में, हम खुद को उलझा ते है आने वाले की दिन की चिंता में इस पल को व्यर्थ गवाते है जीवन की इस कठिन डगर में हम क्यों विचलित हो जाते हैं ना जाने क्या होगा कल, ये सोच सोच पछताते है जीवन की इस कठिन डगर में हम क्यों विचलित हो जाते हैं विश्राम पतन है लेकिन फिर भी हम थोड़ा सुस्ताते है परिश्रम और मेहनत के बल, यहाँ सब अपना आयाम बनाते है जीवन की इस कठिन डगर में हम क्यों विचलित हो जाते हैं दोस्तों ! जीवन इतना भी कठिन नहीं तुम क्यों इतना घबराते हो चलो उठकर संघर्ष करो ! इस जीवन को सफल बनाते हैं।

कम्फर्ट जोन से बाहर निकले

Image
"सच्ची सफलता के लिए कम्फर्ट जोन से बाहर निकलना बहुत जरूरी है" कोरोना संकट के बीच विपरीत परिस्थितियों में सफलता का सूत्रसुपर-30 के आनंद कुमार के शब्दों में अपनी जिंदगी में परिवर्तन लाना सफलता की सबसे बड़ी कुंजी होती है। स्वयं के अंदर बदलाव लाकर आप सफलता की हर मंजिल हासिल कर सकते हैं। खुद में बदलाव लाना किसी के लिए भी एक बहुत बड़ी चुनौती होती है। दूसरों को सिखाना और दूसरों को बदलना आसान होता है, पर खुद को बदलना बहुत मुश्किल काम है। पर अपनी ताकत और क्षमता से अपने आप को बदल सकते हैं। आप जिस परिवेश में रहते हैं, जैसे लोगों के साथ रहते हैं, उसका आपकी जिंदगी पर काफी प्रभाव पड़ता है। मेरे जीवन पर मां और पिता जी से ज्यादा मेरी दादी का प्रभाव पड़ा। दादी बचपन में मुझसे पूछती थीं की बताओ भगवान ने तुम्हे सबसे बड़ा उपहार क्या दिया, फिर खुद बताती की भगवान ने तुम्हे जो ताकत दी जो क्षमता दी वही सबसे बड़ा उपहार है। दादी फिर पूछती तुम भगवान को सबसे बड़ा उपहार क्या दे सकते हो। मेरे चुप रहने पर कहतीं अपनी ताकत अपनी क्षमता का उपयोग कर एक अच्छा इंसान बनो यही तुम्हारी तरफ से भगवान के लिए सबसे ब...

आजकल की दोस्ती

Image
ये ज़िन्दगी क्या है ! समझ नहीं आता। रोज कोई न कोई नई परेशानी. ये रिश्ते इतने मुश्किल क्यों होते है ? फिर चाहे वो दोस्ती का रिश्ता ही क्यों न हो ? कहते है कि हर रिश्ते को बहुत ही प्यार से सहेजना पड़ता है , अगर एक बार टूट गया तो गांठ पड़ जाती है। फिर भी सब कुछ जानते हुए हम कई बार ये गलती कर बैठते है जिससे रिश्तों  में खटास पड़ जाती है। लेकिन फिर भी हम अपनी गलती को मानने के लिए तैयार नहीं होते।  कारण हम चाहते है कि लोग हमारे मन की बात  समझ जाए। हमारे बिना बोले ही वो हमारी हर जरूरत को पूरा करे। जैसे माँ होती है ना जो बिना बोले ही अपने बच्चों के मन की बात समझ जाती है वैसे ही उम्मीद हम दुनियादारी के रिश्तों से लगा बैठते है। लेकिन माँ तो माँ होती है , उसकी जगह दूसरा कोई नहीं ले सकता। बस इन्हीं छोटी छोटी गलतियों की वजह से हम अपने रिश्तें ख़त्म कर देते है। और जीवनभर पश्चताप की अग्नि में सुलगते रहते है। क्यूंकि बात फिर स्वाभिमान पर आ जाती है कि आखिर पहल करें कौन ? हम क्यों करें गलती उसकी है वो माफी माँगे , और सामने वाला भी यही भावना से पहल नहीं करता फिर धीरे धीरे बोलचाल बंद फि...

हिंदी दिवस

Image
रसों की रानी है हिन्दी संस्कृत की सहेली है हिन्दी  अलंकारों से अलंकृत है हिन्दी छंदों की छाया है हिन्दी संधि-समास का संगम है हिन्दी गद्य-पद्य का‌ मेल है हिन्दी हृदय‌ की अभिव्यक्ति है हिन्दी मेरी प्रिय भाषा है हिन्दी " तू गुरुर हैं मेरा,  तुझसे ही इस देश की शान है।    तुझको मेरा, साष्टांग दंडवत प्रणाम है।। "                  ‌                                   

आपदाएँ कितना कुछ सिखा जाती है...?

Image
 आपदाएँ !!  चाहे वो बाढ़ हो, तूफान हो, या भूकंप प्रकृति का प्रकोप होती है। हम अपना गुस्सा कैसे निकलते हैं वैसे ही प्रकृति भी अपना ग़ुस्सा इन्ही आपदाओं के जरिए निकलती है।  अगर प्रकृति में जुबान होती तो वो शायद ये बयां करती की तुम मनुष्यों ने मुझ पर कितना अत्याचार किया है। कितनी तकलीफ़े दी है कितना दर्द दिया हैं.................   असहनीय वेदना !!                                                                  पर वाह री प्रकृति!  तूने मनुष्यो को सबक सीखने का क्या नायाब तरीका ढूंढ निकाला है। लेकिन तेरी इन आपदाओं ने ना जाने कितने निरपराधों को मौत के घाट उतारा है। प्रकृति हर साल अपने रौद्र रूप में आकर अपनी अहमियत का अहसास करना चाहती है । लेकिन हम अहंकारी मनुष्य आपदाओं के जाते ही सब भूल जाते है और फिर से प्रकृति का दोहन शुरू कर दे...