Posts

Showing posts with the label yaariya missyou

बाबुल की चिड़िया

Image
अब बाबुल की चिड़िया  बड़ी हो गई है , अकेले सफर पर  निकल पड़ी है , आज निकली हैं, अपने घोंसले से अकेली  अनजाने लोगों के बीच  नए सफर की शुरुआत हैं, थोड़ा डर है  थोड़ी झिझक है  लेकिन एक नया  आत्मविश्वास है  आप पीछे मुड़ने का  कोई सवाल नहीं  अब आगे कदम बढ़ाते जाना हैं , खुद को आने वाली कठिनाइयों से बचाना है सम्हल सम्हल कर कदम बढ़ाना हैं  सपनों को पूरा  करते जाना हैं  ना झिझकना हैं  ना डरना‌ हैं  बस विश्वास से आगे बढ़ना हैं। हौसला बुलंद रखना है 

मैं तेरी दोस्ती के काबिल नहीं

Image
कभी-कभी सोचती हूं कि मैं तेरी दोस्ती के काबिल नहीं थी एक सच्चा दोस्त कौन होता है ?  जो आपकी खुशी में खुश हो आपके दुख में साथ दें । मैं तो यह दोनों काम नहीं कर पाई , यार  ! मैं शायद मतलबी किस्म की थी या हूं।   हां ! यह सच है , जब-जब तुझे जिंदगी में तरक्की मिली मुझे बुरा लगा । पता नहीं पर क्यों , पर एक जलन हुईं कि ये खुशी आखिर मुझे क्यों नहीं मिली । हां आज मैं कुबूल करती हूं कि जब-जब तेरी तारीफ हुई मैं मन ही मन कुड़कुड़ायी हूं । आज मैं अपने मन में भरा सारा रोष उतार रही हूं , इस कागज के पन्ने पर। आज मैं मान रही हूं कि  मैं तेरी दोस्ती के लायक नहीं थी  तू कितनी अच्छी दोस्त थी ना  !  मेरी हर खुशी में खुश हो जाया करती थी !   मेरी हर जीत का जश्न मनाया करती थी !  तू मेरे हर गम में आंसू बहाया करती थी !   मेरी हर गलती पर डांट लगाया करती थी !   मुझसे झगड़ थी और नाराजगी जताया करती थी !  कभी मां, कभी बहन की तरह हक जताया करती थी !   यार !!  पर मेरा,  तेरे अलावा कोई और ह...