अगर आप जीवन में कुछ बड़ा करना चाहते हो, कुछ पाना चाहते हो, अपने सपनों को हक़ीकत में जीना चाहते हो तो बेशक आपका महत्वाकांक्षी होना जरूरी है। क्योंकि आकांक्षाएँ, अभिलाषाएँ और इच्छाएँ ही वो फ्यूल है जो हमें आगे बढ़ने, मेहनत करने के लिए प्रेरित करती है। जिस दिन आपकी आकांक्षाएँ ख़त्म हुई, उस दिन जीवन भी थम जायेगा। विकास वही थम जायेगा। इसीलिए जीवन को गतिशील बनाएं रखने के लिए यह जरूरी है कि आप नित प्रति पल, अपनी आकांक्षाओं, इच्छाओं को सुलगने दे, ये वो अंगारे है जो आपके जीवन के इंजन को गतिशील निरन्तर बनाएं रखती है।
दोस्तों ! जीवन में पैसा, प्रसिद्धि और सम्मान तो सभी चाहते है लेकिन उनकी कीमत अदा करनी पड़ती है वो है मेहनत, लगन और परिश्रम। जो ज्यादातर आम इंसान करना नहीं चाहते। लेकिन जो लोग आज सफलता के शिखर पर है, उन्होंने उसकी कीमत चुकाई है। अपने समय, बुद्धि, परिश्रम के बल पर वे आज उन्नति के शिखर पर हैं। महत्वाकांक्षी होने का मतलब ये नहीं कि लालची बन जाएं , केवल अपने बारे में सोचे।
महत्वाकांक्षी हमेशा अपने आसपास के लोगों को कुछ अच्छा देना चाहता है । महत्वाकांक्षी अपनी आने वाली पीढ़ी के लिए बहुत कुछ अच्छा करने की इच्छा से निरंतर अग्रसर रहता हैं ।
उदाहरण हम सबके सामने है 💯💥👇🏻
Comments
Post a Comment