Posts

Showing posts with the label happy father's day

बाबुल की चिड़िया

Image
अब बाबुल की चिड़िया  बड़ी हो गई है , अकेले सफर पर  निकल पड़ी है , आज निकली हैं, अपने घोंसले से अकेली  अनजाने लोगों के बीच  नए सफर की शुरुआत हैं, थोड़ा डर है  थोड़ी झिझक है  लेकिन एक नया  आत्मविश्वास है  आप पीछे मुड़ने का  कोई सवाल नहीं  अब आगे कदम बढ़ाते जाना हैं , खुद को आने वाली कठिनाइयों से बचाना है सम्हल सम्हल कर कदम बढ़ाना हैं  सपनों को पूरा  करते जाना हैं  ना झिझकना हैं  ना डरना‌ हैं  बस विश्वास से आगे बढ़ना हैं। हौसला बुलंद रखना है 

एक खत पिता के नाम

Image
प्यारे पापा !!  लोग कहते हैं मां से बड़ा सहनशील, धीरज धारण करने वाला कोई और नहीं होता क्यूंकि वो 9 महीने बच्चे को गर्भ में पालती है उसका भार उठाती हैं  | पर आज मैं कहती हूं पापा भी बड़े सहनशील होते हैं । पापा बहुत सहनशील और हिम्मत वाले होते हैं पापा कभी ज्यादा प्यार नहीं जताते पर वो सबकुछ सह जाते है |   तुम किस मिट्टी के बने हो पापा !!   तुम्हारी अपनी बच्चे जब तुम्हें बुरा भला कहते है तो तुम चुपचाप सुन लेते हो , सब कुछ सह जाते हो , क्यों ?  क्यूंकि तुम्हें पता है आज तुम्हारे बच्चों को यह नहीं भान  नहीं  कि वह जो कह रहे है अपने होशो आवाज़ में नहीं | तुम समझते हो , तुम सहते हो , उनकी हर हरकत को तुम झेलते हो क्योंकि तुम नहीं भूले  कि वह तुम्हारा अंश  है|   बचपन में वो तुम्हारी ऊँगली पकड़कर ही तो चलना सीखे थे ,बचपन में तुम्हारे कंधो से ही तो  दुनिया देखी थी | कितने नाजो से पाला था तुमने |  पर आज जब वही बच्चे तुम्हारे हर किये को भूल बैठे है |फिर भी तुम चुप हो ? कहां से लाते हो इतनी हिम...