Posts

Showing posts with the label enjoy life

बाबुल की चिड़िया

Image
अब बाबुल की चिड़िया  बड़ी हो गई है , अकेले सफर पर  निकल पड़ी है , आज निकली हैं, अपने घोंसले से अकेली  अनजाने लोगों के बीच  नए सफर की शुरुआत हैं, थोड़ा डर है  थोड़ी झिझक है  लेकिन एक नया  आत्मविश्वास है  आप पीछे मुड़ने का  कोई सवाल नहीं  अब आगे कदम बढ़ाते जाना हैं , खुद को आने वाली कठिनाइयों से बचाना है सम्हल सम्हल कर कदम बढ़ाना हैं  सपनों को पूरा  करते जाना हैं  ना झिझकना हैं  ना डरना‌ हैं  बस विश्वास से आगे बढ़ना हैं। हौसला बुलंद रखना है 

उड़ान

Image
 घर के आँगन की रौनक, माँ की परछाई, पिता का गुरुर, भाई की कलाई की शोभा आदि न जाने कितनी उपमाएं दी है सबने बेटियों को। हमेशा बेटी को फूल सी नाजुक समझा, माना और बताया। पर बेटी से कभी किसी ने नहीं पूछा की तुझे कौन सी उपमा चाहिए ? बस हमेशा से बेटियों पर हक जताते रहे और क्यों न जताए आख़िर बेटी हो  तुम हमारे घर की।  पर मुझे नहीं पसंद बेटी होने की बंदिश। आज़ाद होना चाहती हूँ इस समाज की जंजीरों से। इस कलिष्ट मानसिकता वाले समाज की सोच से दूर जाना चाहती हूँ। दम घुटता हैं मेरा ! मन करता है सभ कुछ छोड़कर कही चली जाऊं। जहाँ सिर्फ शांति हो और कोई समाज की बंदिश न हो, एक ऐसी दुनिया की तलाश में हूँ जो मेरे हिसाब से मुझे जीने दे।  मुझे इस दुनिया की जंजीरो से आज़ाद होना है। आखिर कब तक यूँ ही सहती रहूंगी, घुटती रहूँगी, तड़पती रहूँगी। अब नहीं होता !!    मुझे बचपन से यही सिखाया गया है कि बेटियाँ हमेशा मर्यादा में रहती है, तुम्हे भी रहना होगा अन्यथा तुम्हे ये समाज चरित्रहीन करार देगा। पर अगर यही काम बेटे करें तो उनकी गलतियों पर पर्दा दाल दिया जाता है।  आखिर ये समाज की कै...

वो माँ-बाप ही होते है जो ज़िंदगीभर अपना फ़र्ज निभाते हैं

Image
वो माँ-बाप ही होते है जो ज़िंदगीभर अपना फ़र्ज निभाते हैं । नन्ही उंगलियों को थामकर चलना सिखाते है , तुम्हारी हर गलती पर डांट लगाते है , तुम्हारी देखभाल में खुद खाना भूल जाते है , तुम्हारे उज्जवल भविष्य के लिए पाई पाई बचाते है , वो माँ-बाप ही होते है जो ज़िंदगीभर अपना फ़र्ज निभाते हैं । तुम्हारे हर सपने की ख़ातिर अपनी ख़्वाहिशें भुलाते है , तुम्हारी एक मुस्कान के लिए न जाने कितने कष्ट उठाते है , तुम्हारी हर छोटी से छोटी जीत का जश्न मनाते है , तुम्हे अच्छे-बुरे की पहचान करना सिखाते है , वो माँ-बाप ही होते है जो ज़िंदगीभर अपना फ़र्ज निभाते हैं । तुम्हे जीवनपथ पर संघर्ष करना सिखाते है , जीवन के हर मोड़ पर राह दिखाते है , निराशा के पलों में वो ही तुम्हे संबल बंधाते है , जब रिश्ते-नाते,दोस्त सब साथ छोड़ जाते है , वो माँ-बाप ही होते है जो ज़िंदगीभर अपना फ़र्ज निभाते हैं । वो बदले में तुमसे जमीन जायदाद नहीं मांगते, धन दौलत मकान नहीं मांगते । बस चाहते है तुम्हारा थोड़ा सा प्यार,स्नेह और सम्मान !!!!