प्यारे पापा !!
लोग कहते हैं मां से बड़ा सहनशील, धीरज धारण करने वाला कोई और नहीं होता क्यूंकि वो 9 महीने बच्चे को गर्भ में पालती है उसका भार उठाती हैं | पर आज मैं कहती हूं पापा भी बड़े सहनशील होते हैं । पापा बहुत सहनशील और हिम्मत वाले होते हैं पापा कभी ज्यादा प्यार नहीं जताते पर वो सबकुछ सह जाते है |
तुम किस मिट्टी के बने हो पापा !!
तुम्हारी अपनी बच्चे जब तुम्हें बुरा भला कहते है तो तुम चुपचाप सुन लेते हो , सब कुछ सह जाते हो , क्यों ?
क्यूंकि तुम्हें पता है आज तुम्हारे बच्चों को यह नहीं भान नहीं कि वह जो कह रहे है अपने होशो आवाज़ में नहीं | तुम समझते हो , तुम सहते हो , उनकी हर हरकत को तुम झेलते हो क्योंकि तुम नहीं भूले कि वह तुम्हारा अंश है| बचपन में वो तुम्हारी ऊँगली पकड़कर ही तो चलना सीखे थे ,बचपन में तुम्हारे कंधो से ही तो दुनिया देखी थी | कितने नाजो से पाला था तुमने | पर आज जब वही बच्चे तुम्हारे हर किये को भूल बैठे है |फिर भी तुम चुप हो ?
कहां से लाते हो इतनी हिम्मत | दर्द , तकलीफ़ , बेज्ज़ती का हर घूंट पी जाते हो |
कहां से लाते हो इतनी हिम्मत पापा !!!
भगवान का रूप हो या खुद भगवान हो ? मै नतमस्तक हूं ईश्वर की ऐसी रचना के समक्ष | मै बारम्बार प्रणाम करती हूँ !!
मैं अचंभित हूँ , निरुत्तर हूँ , निःशब्द हूँ | कैसे करू मै बयां ,अपनी हर गलती के लिए प्रायश्चित हूँ | कभी अनजाने में कुछ कहा हो तो माफ़ करना | कभी मन ही मन तुमसे गुस्सा जताया हो तो माफ़ करना |
आज मन भारी सा था, तो सोचा आपने दिल का हाल बयां कर दूं | मन हल्का हो जायेगा | पर सच में पापा तुम्हारी सहनशीलता , तुम्हारी ईश्वर में श्रद्धा का कोई सानी नहीं है | तुम दुनिया के सबसे अच्छे पिता हो | आज भगवान का शुक्रिया अदा करती हूं की मुझे तुम जैसे पिता के घर जन्म दिया | दुनिया की सारी खुशियाँ तुम्हारे चरणों में समर्पित क्यूंकि तुम मेरे पिता हो मेरे सर्जनकर्त्ता हो | तुम हो इसलिए मै हूँ , तुमसे ही मेरा वज़ूद है |
मुझे उस खुदा पर न सही
पर मुझे तुम पर विश्वास है पापा !!
मुझे तुम्हारे विश्वास पर विश्वास है !
की ये बुरा वक्त भी बीत जायेगा
फिर से नया सवेरा आएगा !
और हमारी ज़िन्दगी को खुशियों से भर देगा !
बस पापा मुझे तुम पर विश्वास है तुम्हारे विश्वास पर यकीं है
सबकुछ ठीक हो जायेगा !!
बस पापा पर भरोसा रखना !
|| तुम्हारी बेटी ||
Comments
Post a Comment