आप सभी को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं ।।
Happy Women's Day
इस वर्ष 2020 की थीम है -
I am generation equality realizing women right
1910 से मनाए जा रहे इस अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर हर वर्ष एक नई सोच के साथ हम आगे बढ़ते गए
आज विश्व में महिलाओं का वर्चस्व है ऐसा कोई क्षेत्र नहीं जो महिलाओ से जुदा हो
फिर भी कई क्षेत्र ऐसे भी हैं जहां महिलाएं आज भी अपने अस्तित्व के लिए जंग लड़ रही है
कई क्षेत्र ऐसे भी हैं जहां महिलाएं अपने फतेह के झंडे गाड़ रही हैं
ऐसी ही महिलाओं को समर्पित मेरी स्वरचित एक छोटी सी कविता
मैंने जीना सीख लिया है
इस पुरुष प्रधान समाज में मैंने जीना सीख लिया है
मैंने जीना सीख लिया है
अपनों के खातिर सांचे में ढलना सीख लिया है
मैंने जीना सीख लिया है
एक बेटी से बहु, बहु से मां का फर्ज निभाना सीख लिया है
मैंने जीना सीख लिया है
अपने सपनों और जिम्मेदारियों के बीच सामंजस्य बनाना सीख लिया है
मैंने जीना सीख लिया है
दिल का दर्द छुपा कर मैंने मुस्कुराना सीख लिया है
मैंने जीना सीख लिया है
पुरुषों के कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ना सीख लिया है
मैंने जीना सीख लिया है
जीवन में आने वाली हर कठिनाई का सामना करना सीख लिया है
मैंने जीना सीख लिया है
इस समाज की कुरीतियों को नजरअंदाज करना सीख लिया है
मैंने जीना सीख लिया है
बुरी नियत वालों से खुद की रक्षा करना सीख लिया है
मैंने जीना सीख लिया है
अपनी खुशियों को आज अहमियत देना सीख लिया है
मैंने जीना सीख लिया है
आज ख्वाहिशों को पूरा करने की जिद करना सीख लिया है
मैंने जीना सीख लिया है
।। 🙏।।
~ मेघा मसानिया
Comments
Post a Comment