Posts

Showing posts from April, 2020

बाबुल की चिड़िया

Image
अब बाबुल की चिड़िया  बड़ी हो गई है , अकेले सफर पर  निकल पड़ी है , आज निकली हैं, अपने घोंसले से अकेली  अनजाने लोगों के बीच  नए सफर की शुरुआत हैं, थोड़ा डर है  थोड़ी झिझक है  लेकिन एक नया  आत्मविश्वास है  आप पीछे मुड़ने का  कोई सवाल नहीं  अब आगे कदम बढ़ाते जाना हैं , खुद को आने वाली कठिनाइयों से बचाना है सम्हल सम्हल कर कदम बढ़ाना हैं  सपनों को पूरा  करते जाना हैं  ना झिझकना हैं  ना डरना‌ हैं  बस विश्वास से आगे बढ़ना हैं। हौसला बुलंद रखना है 

अब वक्त मिला है

Image
देश के नाम अब वक्त मिला है देशभक्ति निभाने का अब वक्त मिला है  दूसरों का दर्द बांटने का अब वक्त मिला है अपना फर्ज़ निभाने का अब वक्त मिला है कुछ कर दिखाने का ..... प्रकृति के नाम अब वक्त मिला है तारों भरे आसमां को निहारने का अब वक्त मिला है बादलों में छिपते चांद से बतियाने का अब वक्त मिला है फूल-भवरो को निहारने का अब वक्त मिला है पक्षियों का कलरव सुनने का अब वक्त मिला है कोयल संग गुनगुनाने का अब वक्त मिला है प्रकृति को महसूस करने का .......... अब वक्त मिला है पुरानी यादें जगाने का अब वक्त मिला है गिले शिकवे मिटाने का ..........   खुद के नाम  अब वक्त मिला है फिर से कलम उठाने का अब वक्त मिला है खुद को समझने और समझाने का अब वक्त मिला है अपने गुणों को निखारने का अब वक्त मिला है अपनी काबिलियत पहचानने का अब वक्त मिला है आने वाले कल की तैयारी का ......... #घर पर रहें , सुरक्षित रहें।। #stayhome_Staysafe #Gocorona